2014




पं0हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति,मथुरा के तत्वावधान में आयोजित वर्ष-2014 एवं 2015 के पुरस्कारों की घोषणा

पं0हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति,मथुरा के तत्वावधान में आयोजित वर्ष-2014 के पुरस्कार हेतु श्री रमेशचंद पंत (अल्मोड़ा) के बाल काव्यसंग्रह-‘‘44 बाल कविताएॅं’’ को तथा वर्ष -2015 के लिए श्रीमती नीरजा द्विवेदी(लखनउ) के बाल कहानी संग्रह- ‘‘आलसी गीदड़’’ को चुना गया है।
पुरस्कार वितरण समारोह दिसम्बर-15 के अंतिम सप्ताह में सम्पन्न होगा।
पुरस्कृत कृतियों के अतिरिक्त भी जिन पुस्तकों को श्रेष्ठ पाया गया है उनके रचनाकारों के लिए सम्मान-पत्र डाक द्वारा दिसम्बर-15 के द्वितीय सप्ताह में भेज दिए जायेंगे।
वर्ष-2014 के लिए बालकहानी संग्रह-‘‘पेड़ नहीं कटेगा’’ के लेखक डाॅ.देशबन्धु शाहजहाॅंपुर को एवं वर्ष-2015 के लिए बालकहानी संग्रह-‘‘चाॅकलेट’’ के लेखक डाॅ.मौ.साजिदखान फैजाबाद को, बालकहानी संग्रह-‘‘बिल्ली मौसी बड़ी सयानी’’ के लेखक श्री गोविन्द शर्मा अजमेर को, तथा बाल-उपन्यास-‘‘जंगल का लोकतंत्र’’ के लेखक श्री कमलेश भट्ट ‘कमल’ गाजियाबाद को शामिल किया गया है।
वर्ष-2015 के डाॅं रमनदास पंड्या-स्मृति बालसाहित्यकार पुरस्कार हेतु श्री अनुज चतुर्वेदी मथुरा को एवं श्री शिवनारायण रावत-स्मृति युवा साहित्यकार पुरस्कार हेतु भीलवाड़ा राज. के श्री सत्यनारायण‘सत्य’ को चुना गया है।
सद्भावेन,
सादर,-
डाॅ0दिनेश पाठक शशि 
सचिव
पं0हरप्रसाद पाठक-स्मृति बाल साहित्य पुरस्कार समिति
,मथुरा







No comments:

Post a Comment